छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 15 साल का एक नाबालिग घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब किशोर जंगल क्षेत्र में गया हुआ था। विस्फोट की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल नाबालिग को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल या संदिग्ध इलाकों में जाने से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं। अधिकारियों का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले से लगाए गए आईईडी आम नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं।
सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि अन्य आईईडी को निष्क्रिय किया जा सके और किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को दें।

