दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की बतौर लीड एक्टर आखिरी फिल्म मानी जा रही ‘इक्कीस’ ने बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई शुरुआत की है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भावनात्मक जुड़ाव और दमदार अभिनय के लिए सराहना मिल रही है, लेकिन ओपनिंग डे पर इसका कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘इक्कीस’ ने पहले दिन सीमित लेकिन सम्मानजनक कमाई दर्ज की, जो कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के ट्रेंड के अनुरूप मानी जा रही है।
वहीं, अगर तुलना की जाए हाल ही में रिलीज हुई एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ से, तो ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘इक्कीस’ उससे पीछे रही। जहां ‘धुरंधर’ ने बड़े पैमाने पर रिलीज और मसालेदार प्रस्तुति के दम पर ज्यादा कमाई की, वहीं ‘इक्कीस’ ने धीरे-धीरे दर्शकों का भरोसा जीतने की रणनीति अपनाई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ के सहारे ‘इक्कीस’ की कमाई में आने वाले दिनों में सुधार देखने को मिल सकता है।

