छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा को पहले पैर में तेज दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। वहीं, परिजनों ने किसी गंभीर बीमारी या अन्य कारण की आशंका जताई है।
read also: महिला का थाने में हंगामा… वाहन चेकिंग के दौरान जब्त हुई स्कूटी पर मचाया बवाल
छात्रा की अचानक हुई मौत से परिवार गहरे सदमे में है। आसपास के लोगों में भी इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

