छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब दुकान के पास सक्रिय पॉकेटमारी गिरोह का खुलासा हुआ है। भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब साफ करने वाले इस गिरोह के एक सदस्य को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के दौरान गिरोह के तीन अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब दुकान पर उमड़ी भीड़ में घुसकर ग्राहकों को धक्का-मुक्की के बीच निशाना बनाते थे। गिरोह के सदस्य आपस में इशारों के जरिए तालमेल बनाकर एक व्यक्ति का ध्यान भटकाते, जबकि दूसरा उसकी जेब या पर्स साफ कर देता था। पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की नकदी भी बरामद होने की बात सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है, ताकि इस तरह की वारदातों पर रोक लगाई जा सके।

