बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रशासन ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आधी रात एक ट्रक को 25 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। ट्रक में अवैध रूप से ले जाई जा रही 750 बोरी धान बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन सतर्कता से उसे पकड़ लिया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, धान बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में इसे अवैध खरीदी और तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। जब्त धान और वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, वहीं संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है।
read also: पश्चिमी रेलवे का बड़ा कदम: इस माह 18 बोगी वाली लोकल ट्रेन का होगा परीक्षण
इस कार्रवाई के बाद जिले में अवैध धान कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि धान खरीदी और परिवहन में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

