छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें कुख्यात नक्सली कमांडर मंगडु भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई, जहां नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली ढेर हो गए। मौके से हथियार, गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए नक्सली कमांडर मंगडु पर कई गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप था और वह लंबे समय से सुरक्षाबलों के रडार पर था।
घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को पूरी तरह खत्म किया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता बताया है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करने की दिशा में अहम बढ़त मिली है।

