भारतीय फास्ट फूड और क्यूएसआर (QSR) सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रेगुलेटरी अथॉरिटी ने सफायर और देवयानी फूड्स के विलय को मंजूरी दे दी है। इस विलय के बाद केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) जैसे प्रमुख ब्रांड अब एक ही प्लेटफॉर्म के तहत संचालन करेंगे।
read also: Petrol-Diesel Price Update: 2 जनवरी के लिए नए रेट जारी, जानें आज का भाव
विशेषज्ञों का कहना है कि इस विलय से कंपनियों को ऑपरेशनल सिंर्जी, लागत में बचत और मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, यह कदम भारतीय QSR बाजार में प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाएगा और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवाओं और ऑफर्स का रास्ता खोलेगा। दोनों कंपनियों के संयुक्त नेटवर्क से देशभर में फास्ट फूड की पहुंच और मजबूत होने की संभावना है।

