कोरबा : शुक्रवार की रात मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। मुड़ापार बायपास रोड के पास एक कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि चालक और आसपास से गुजर रहे राहगीर इस घटना में बाल-बाल बच गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेलर चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला।
कोरबा वन विभाग ने तस्करों के ठिकानों पर दी दबिश, लाखों की लकड़ी जब्त
भारी वाहनों के दबाव से लगातार हादसे का खतरा
स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव अत्यधिक है और वाहनों की गति भी काफी तेज रहती है। इसी कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। भारी वाहन टीपी नगर, बुधवार फाटक, मुड़ापार, अमरियापारा, रामनगर, रेलवे कॉलोनी होते हुए इमली डुग्गू फाटक तक शहर के बीच से गुजरते हैं।
आवारा कुत्तों के हमले के बाद कोरबा पाली में हिरण की सड़क दुर्घटना में मौत
इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ गई है, जो लोगों की जान के लिए खतरा पैदा कर सकती है। पूर्व में लोगों की शिकायतों के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली थी। हालांकि, अब एक बार फिर इन भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नो एंट्री खुलने से पहले ही इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी फाटक और टीपी नगर के आसपास सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है, जिससे आमजन परेशान होते हैं।

