कोरबा : पुलिस चौकी परिसर में आरक्षक से मारपीट करना रामपुर विधायक के प्रतिनिधि को महंगा पड़ गया। उसे आजाक थाना तलब कर पूछताछ की गई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना रजगामार पुलिस चौकी में 31 दिसंबर की रात घटित हुई थी। ओमपुर के आवास में आरक्षक विकास कोसले निवास करता है।
वह करतला थाने से डाक लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया था, जहां से रात में घर चला गया। वह घर में बैठा था। इसी दौरान ममेरे भाई राजेंद्र जांगड़े भागते हुए पहुंचा और रामपुर विधायक प्रतिनिधि जयकिशन पटेल द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी। आरक्षक ममेरे भाई को लेकर पुलिस चौकी पहुंचा। वह पुलिस चौकी में शिकायत पत्र लिख रहा था।
Gold Price Today: अमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोने के दाम में उछाल, 5 जनवरी के ताजे रेट जानें
इसी दौरान विधायक प्रतिनिधि चौकी जा धमका। उसने आरक्षक से जातिगत गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया। आरोपी जयकिशन पटेल को तलब कर पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

