भारत के रूसी कच्चे तेल आयात को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी रिफाइनर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल के हफ्तों में रूसी तेल की खरीद नहीं की है, जिसके चलते भारत का कुल रूसी तेल आयात कई वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बीते तीन हफ्तों से रिलायंस को रूसी तेल की कोई खेप नहीं पहुंची है।
read also: बेमेतरा में SIR अभियान तेज: 12,339 मतदाता पाए गए संदिग्ध, चुनाव आयोग ने जारी किए नोटिस
ऊर्जा बाजार के जानकारों के अनुसार, वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव, भुगतान और शिपिंग से जुड़ी जटिलताओं के साथ-साथ रिफाइनरी में मेंटेनेंस जैसे कारणों से खरीद पर असर पड़ा हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति स्थायी नहीं भी हो सकती और बाजार हालात अनुकूल होते ही आयात दोबारा बढ़ सकता है। फिलहाल, रिलायंस के फैसले से भारत के तेल आयात पैटर्न पर नजरें टिकी हुई हैं।

