प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रीय गौरव और ऐतिहासिक चेतना से जुड़ा माना जा रहा है, जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं और सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक अस्मिता, इतिहास और स्वाभिमान की भावना को सशक्त करना है। प्रधानमंत्री का यह दौरा गुजरात के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अन्य विकास कार्यों की समीक्षा या घोषणाएं भी कर सकते हैं।

