Raigarh Tamnar Protest: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई बेहद शर्मनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया है. तमनार में प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिस कर्मी को पटका, उसके कपड़े फाड़कर अर्द्ध नग्न कर दिया. वे हाथ जोड़कर आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनीं. बल्कि घटिया हरकत करते रहे. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो अब वायरल हुआ है. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो लोग अब भी फरार हैं.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक पर जानलेवा हमला किया, लाठी-डंडों से मारपीट की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट्स में भी पुलिस बल पर पथराव, धक्का-मुक्की और महिला कर्मी के साथ दुर्व्यवहार के दृश्य सामने आए हैं, जिससे आमजन में आक्रोश देखा जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला गारे–पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर आयोजित जनसुनवाई से जुड़ा है. 08 दिसंबर 2025 को धौराभांठा में हुई जनसुनवाई के विरोध में प्रभावित गांवों के ग्रामीणों द्वारा दिसंबर से सीएचपी चौक, लिब्रा में धरना दिया जा रहा था. 27 दिसंबर को जब प्रशासन ने मार्ग खोलने की कोशिश की, तब स्थिति बिगड़ गई और भीड़ उग्र हो गई. ऐसी हालत में आंदोलनकारी ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झूमा झपटी और मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई. माहौल ऐसा खराब हुआ कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

