बिलासपुर : पुलिस ने गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर अड्डेबाजी, नशाखोरी और ग्रुपबाजी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। रविवार रात पुलिस ने 12 बदमाशों को खदेड़कर पकड़ा और चौराहों पर उनसे उठक-बैठक कराई। वहीं, देर रात चाकू लेकर घूम रहे एक बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और आम जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस ने जिलेभर में सघन अभियान शुरू कर दिया है।
Chhattisgarh: बिल अटका कर ठेकेदार से रिश्वत मांगने वाले SDO का वीडियो हुआ वायरल
बीते तीन से चार दिनों के भीतर पुलिस ने 36 से अधिक असामाजिक तत्वों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान कुछ बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई, कुछ को कान पकड़कर उठक-बैठक कराकर सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि यह अभियान एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाया जा रहा है। गुंडे-बदमाशों, नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। रविवार की देर रात सिविल लाइन पुलिस ने मगरपारा इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को पकड़ लिया। उसे भागते देखकर थाना प्रभारी एसआर साहू ने पकड़ने के निर्देश दिए। जिस पर टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी लेने पर अरशद खान से बटनदार चाकू बरामद हुआ। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

