छत्तीसगढ़ में हेल्थकेयर सेक्टर में कौशल विकास को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार और सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करना है।
इस साझेदारी के तहत हेल्थकेयर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्किल डेवलपमेंट कोर्स और क्षमता निर्माण की पहल की जाएगी। इससे राज्य के युवाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और ग्रामीण व शहरी इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह एमओयू स्वास्थ्य ढांचे को सशक्त बनाने और कुशल प्रोफेशनल्स की कमी को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगा। वहीं, सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट ने भी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग का भरोसा दिलाया है।

