राजधानी रायपुर में शराब के लिए पैसे न देने पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी तोरण चन्द्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मामूली विवाद के बाद धारदार हथियार से हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे, इंकार करने पर गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू की और आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होने की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, इस तरह की हिंसक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

