राजधानी रायपुर पुलिस ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ तक नशे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ओडिशा से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ, मोबाइल फोन और परिवहन में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पुख्ता सूचना मिलने के बाद टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय थे और युवाओं को निशाना बनाकर नशे का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
read also: कोरबा: एसईसीएल गेवरा खदान में कर्मचारियों के बीच विवाद, मारपीट से हुआ बवाल
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शहर और प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

