राजधानी रायपुर में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को काबू में लिया। युवक के पास से चाकू भी बरामद किया गया है।
read also: Petrol-Diesel Price Update: 2 जनवरी के लिए नए रेट जारी, जानें आज का भाव
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। समय रहते की गई कार्रवाई से किसी बड़ी घटना को टाल दिया गया। रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

