राजधानी रायपुर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सरिया फैक्ट्री परिसर में खड़ी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही नजर आने लगा, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक फैक्ट्री परिसर में खड़ा था और आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि इस घटना में ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
read also: शिक्षकों को एआई और साइबर ठगी से बचाव की ट्रेनिंग, 50 घंटे का ऑनलाइन कोर्स अनिवार्य
पुलिस और प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और अग्निशमन उपायों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

