रायपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्रश करते समय एक मरीज की गर्दन की नस फट गई। अचानक हुई इस गंभीर स्थिति में मरीज की जान पर बन आई और उसे तुरंत डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) लाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, यह एक दुर्लभ और अत्यंत जोखिमभरा मामला था, जिसमें थोड़ी सी देरी जानलेवा साबित हो सकती थी।
मेकाहारा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत जांच के बाद इमरजेंसी और जटिल सर्जरी का फैसला लिया। कई घंटे चली इस दुर्लभ सर्जरी के दौरान फटी नस को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया गया और अत्यधिक रक्तस्राव को रोका गया। डॉक्टरों ने बताया कि यह केस मेडिकल की दृष्टि से काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन समय पर सही निर्णय और टीमवर्क से मरीज की जान बचाई जा सकी।
read also: सेंट्रल जेल में कवासी लखमा से मिले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ED-EOW की कार्रवाई पर उठाए सवाल
सर्जरी के बाद मरीज की हालत अब स्थिर बताई जा रही है और उसे निगरानी में रखा गया है। अस्पताल प्रबंधन और परिजनों ने डॉक्टरों की तत्परता और कुशल इलाज की सराहना की है। यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि मेकाहारा के डॉक्टर जटिल से जटिल मामलों में भी जीवन रक्षक साबित हो रहे हैं।

