शबरिमला सोना चोरी मामले में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) की पूर्व सचिव को विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश किया गया। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने उनसे मंदिर में रखे सोने के आभूषणों और रिकॉर्ड से जुड़ी अहम जानकारियों पर पूछताछ की। यह मामला सामने आने के बाद राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, एसआईटी शबरिमला मंदिर के आभूषणों के रखरखाव, ऑडिट प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े पहलुओं की गहन जांच कर रही है। पूर्व सचिव से यह भी जानने की कोशिश की गई कि कथित चोरी के समय जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका क्या थी। जांच एजेंसी को उम्मीद है कि इस पूछताछ से मामले में कई अहम कड़ियां जुड़ सकती हैं।
अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जा रही है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

