CG Weather News: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड की वापसी मकर संक्रांति के बाद होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. इससे कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार हैं. अभी नमी के प्रभाव से पारा धीमे-धीमे ऊपर चढ़ रहा है और अगले तीन दिन इसका असर रहने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर का दर्ज किया गया है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में निचले स्तर पर नमी युक्त हवा का प्रदेश में प्रवेश हो रहा है. इसके प्रभाव ने नीचे जाने वाला पारा ऊपर की ओर खिसक रहा है.
इसका बहुत ज्यादा ठंड पर नहीं हो रहा है क्योंकि नमी आने के पहले न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे जा चुका है. अगले तीन दिन में होने वाली बढ़ोतरी के बाद मैदानी इलाकों पारा एक से दो डिग्री तक ऊपर जा सकता है. पिछले चौबीस घंटे में सरगुजा संभाग में ठंड बरकरार रही. वहीं रायपुर समेत मध्य हिस्से में तापमान अपनी सामान्य स्थिति में रहा. अगले चौबीस घंटे में इसमें थोड़ी बढ़ोतरी होने के आसार है और प्रक्रिया 15 दिसंबर तक चलने की संभावना है. इसके बाद विक्षोभ का असर कम होगा और तापमान में गिरावट के बाद ठंड की वापसी होगी. रवि-सोमवार की दरम्यानी रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.5 और अधिकतम 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
कोरबा में धान खरीदी में लापरवाही: पटवारी पर गिरी गाज, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
13 जनवरी को राजधानी रायपुर में धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

