भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की मंजूरी मिल गई है। चोट और फिटनेस से जुड़ी चिंताओं के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की अनुमति दे दी है। अय्यर की वापसी से उनकी घरेलू टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है, वहीं चयनकर्ताओं की नजर भी उनके प्रदर्शन पर टिकी रहेगी।
विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने पर श्रेयस अय्यर की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में वापसी की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चयनकर्ता फिटनेस के साथ-साथ मैच प्रैक्टिस और फॉर्म को भी अहम मानदंड मान रहे हैं।
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के अहम बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में घरेलू क्रिकेट के जरिए लय हासिल करना उनके लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन तय करेगा कि वे जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे या नहीं।

