तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जन नायकन’ (Jana Nayakan) को लेकर फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट और समय का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ‘जन नायकन’ का ट्रेलर तय तारीख को निर्धारित समय पर रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
खास बात यह है कि ‘जन नायकन’ का ट्रेलर एक साथ तीन भाषाओं—तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक फिल्म की पहुंच बन सके। फिल्म में थलपति विजय एक दमदार और जननेता जैसे किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के ऐलान के बाद से ही फैंस काउंटडाउन शुरू कर चुके हैं और इसे विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

