भारत में होने वाले T20 विश्वकप में बांग्लादेश के न खेलने को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। BCCI सचिव जय शाह के बाद बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी देवजीत सैकिया ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख रखते हुए कहा कि यह फैसला पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दिशा-निर्देशों और टूर्नामेंट के नियमों के तहत ही लिया जाएगा।
सैकिया ने कहा कि BCCI किसी भी टीम की भागीदारी को लेकर एकतरफा निर्णय नहीं ले सकता। सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स और ICC की गाइडलाइंस जैसे कई पहलुओं को ध्यान में रखकर ही अंतिम फैसला होता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत विश्वकप की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है और सभी टीमों के लिए समान व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
read also: Robotic Dogs : रोबोटिक डॉग्स ने मचाई धूम, जयपुर वाले हुए दंग – जानिए नाम और सुपरपावर
उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के साथ लगातार संवाद बना हुआ है और किसी भी तरह की गलतफहमी की कोई गुंजाइश नहीं है। BCCI का लक्ष्य एक सफल और निष्पक्ष T20 विश्वकप आयोजन करना है, जिसमें क्रिकेट के हित को सर्वोपरि रखा जाएगा।

