कोरबा : कोरबा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे क्रमांक 130 पर बीती रात हुए सड़क हादसे में प्रकाश श्रीवास नामक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम गुरसिया में तान नदी के पुल पर हुई। बताया जा रहा है कि पुल पर लगे कांक्रीट पैनल में बने गड्ढे के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, प्रकाश श्रीवास एक्टिवा में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान तान नदी के पुल पर पहुंचते ही एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
कोरबा – करतला रेंज में फिर पहुंचा दंतैल हाथी, ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल
घटना की जानकारी राहगीरों ने बांगो पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को घटना की सूचना दी। मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा के मर्च्युरी भेजा गया है। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। बांगो पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में हादसे की बड़ी वजह पुल पर बना गड्ढा बताया जा रहा है, जिससे हाइवे पर आवाजाही करने वालों को लगातार खतरा बना हुआ है।
गौरतलब है कि जिले में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ था और उसी रात यह बड़ा हादसा हो गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कोरबा जिले में सड़क हादसों का ग्राफ कैसे कम होगा। लगातार हो रही घटनाएं सड़क पर लापरवाही और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर इशारा कर रही हैं। यदि समय रहते सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा उपायों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया, तो ऐसे हादसों पर लगाम लगाना मुश्किल होगा।

