कोरबा : जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया, जब राखड़ से भरे एक ट्रेलर ने दादर–ढेलवाडीह मेन रोड पर चलते हुए 21 बिजली के खंभों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद दादर, ढेलवाडीह और रापाखर्रा गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ढेलवाडीह निवासी राधेराव कश्यप ने बताया कि रात करीब 2 बजे तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ। बाहर निकलकर देखने पर सड़क पर बिजली के तार बिखरे पड़े थे, कई खंभे टूट चुके थे और पेड़ भी क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गए थे। देखते ही देखते पूरे इलाके में अंधेरा छा गया।
जांजगीर सिटी कोतवाली क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत, बरगद के पेड़ में शव मिलने से हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर का बूम ऊपर उठा हुआ था, जिससे वह सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों से टकराता चला गया। बिजली के तार ट्रेलर में फंस गए और वाहन आगे बढ़ता रहा, जिसके चलते एक के बाद एक लगभग 21 खंभे टूट गए। ग्रामीण आनंद तिर्की और सियाराम ने बताया कि हादसे के कारण तीनों गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे गांव से आगे पकड़कर मानिकपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

