कोरबा : कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत डेंगुरनाला के पास गुरुवार रात एक ट्रांसपोर्टर के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट, मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में 3 नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह टीपी नगर में काम निपटाकर रात में अपनी फॉर्च्यूनर वाहन से पथरीपारा स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान डेंगुरनाला के पास आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। आरोपियों ने वाहन पर हमला कर शीशे तोड़े और अखिलेश सिंह के साथ मारपीट की। इसके बाद चाकू दिखाकर उनका पर्स और अन्य सामान लूट लिया गया।
कोरबा: 05 जनवरी से वार्डों में शुरू होंगे राजस्व वसूली शिविर
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू की। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, जबकि तीन बालिग आरोपी शामिल हैं। पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं की गई थीं, लेकिन उन मामलों में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
Rashifal 3 January 2026: किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, कौन रहे सावधान? पूरा राशिफल देखें
गिरफ्तार बालिग आरोपियों की पहचान सोनमणि बंजारे (18 वर्ष, निवासी अंबेडकर चौक बालको), एकलव्य राव उर्फ सानू (18 वर्ष, निवासी पीपरपारा कोहड़िया) और गौतम साहू (30 वर्ष, निवासी डेंगुरनाला कोहड़िया) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वारदात के समय तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। इनके कब्जे से चाकू, डंडा, बेल्ट सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। मामले में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें तीन अपचारी बालक हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जबकि तीन बालिग आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

