भगदड़ मामले की जांच के सिलसिले में टीवीके (TVK) प्रमुख विजय करूर सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हुए। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने उनसे घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं, आयोजन की अनुमति, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर विस्तृत सवाल किए। इस दौरान एजेंसी ने मौके पर मौजूद नेताओं और आयोजकों की भूमिका पर भी जानकारी जुटाई।
जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि भगदड़ की स्थिति कैसे बनी और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन हुआ था। विजय करूर ने पूछताछ के दौरान सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी और उनकी ओर से किसी भी प्रकार की जानबूझकर की गई चूक नहीं हुई है। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने की बात दोहराई।
read also: SSC Exam Calendar 2026: जानें कब कौन-सा एग्जाम होगा, तैयारी के लिए समय पर बनाएं प्लान
गौरतलब है कि इस भगदड़ में कई लोग घायल हुए थे, जिसके बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। सीबीआई जांच से यह उम्मीद की जा रही है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच एजेंसी आने वाले दिनों में अन्य संबंधित व्यक्तियों से भी पूछताछ कर सकती है।

