बिलासपुर : नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने रविवार की रात एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिलासपुर-कोरबा NH पर जाम लगा दिया। ऐसे में 6 किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। हालांकि, मुआवजा राशि देने के बाद मामला शांत हुआ।
Cold Feet: ठंडे पैरों के पीछे छिपी हो सकती है गंभीर स्वास्थ्य समस्या, समझें इसके कारण
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर ही मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना पाली थाना क्षेत्र की है। दरअसल, मिलनदास (55) ग्राम करतला का रहने वाला था। वह रात में अपना काम निपटाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान बिलासपुर–कोरबा नेशनल हाईवे पार करते समय रतनपुर–पाली के बीच तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया। पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
Phone Charge in Car: कार में फोन चार्ज करने से बैटरी पर पड़ सकता है भारी असर, जानें कैसे बचाएं
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुआवजे और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पहले ही हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई थी। वहीं, घटनास्थल पर रतनपुर टीआई निलेश पांडेय और एडिशनल एसपी अर्चना झा भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भीड़ को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन, लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

