वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन के दौरान राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने की कोशिश में देश के कम से कम 24 सुरक्षा अधिकारी मारे गए। वेनेजुएला की सेना और सरकारी सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में जहाज़, गोलीबारी और संघर्ष के कारण सुरक्षा बलों के जवानों को भारी नुकसान हुआ, जिससे मृतकों की संख्या कुल करीब 56 तक पहुंच गई है। इसमें आम नागरिकों और क्यूबा के सहयोगी बलों के सुरक्षाकर्मियों की मौतें भी शामिल हैं, जिनके कारण क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।
read also: कोरबा के कुदमुरा और करतला रेंज में तीन दंतैल हाथियों का विचरण, ग्रामीणों में दहशत
वेनेजुएला के अटॉर्नी जनरल तारेक विलियम साब ने इस ऑपरेशन को संभावित युद्ध अपराध करार देते हुए इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की है। क्यूबा सरकार ने भी इस कार्रवाई में अपने 32 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है और दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस घटना पर प्रतिक्रियाएं आई हैं और संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने इस संघर्ष पर चिंता जताई है। स्थिति से जुड़े राजनीतिक और मानवीय असर अब भी जारी हैं।

