उत्तर भारत में सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक कंपकंपाती ठंड का असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। कई इलाकों में ठंड बढ़ने से आमजन को दैनिक कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बर्फबारी की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने और तापमान में और गिरावट दर्ज होने के आसार हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।

